हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में बुंदेलों ने 60.36 फीसदी मतदान किया। मतदाताओं में उत्साह के चलते फर्स्ट डिवीजन मिली है। हालांकि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो फीसदी मतदान कम हुआ है। भीषण गर्मी के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। जब जाकर 60 फीसदी मतदान कराने में सफलता मिली है।
सांसद चुनने को लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। यहीं कारण रहा कि सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। दोपहर में तेज गर्मी के चलते मतदान की रफ्तार कुछ धीमी रही। लेकिन सूर्य की चमक कम होने के साथ मतदाताओं का जोश बढ़ता दिखा। क्षेत्र के 60.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान राठ क्षेत्र में 63.05 फीसदी, हमीरपुर में 60.86 फीसदी, महोबा में 60.08, चरखारी में 59.54 व तिंदवारी में 57.48 फीसदी मतदान हुआ। लोकतंत्र के पर्व में राठ के मतदाताओं ने खासी हिस्सेदारी दिखाई।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा रहा प्रशासन
सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत आने के बाद सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने कम वोटिंग वाले बूथों का पता कराया। वहां वोटरों को घर से निकलवा मतदान कराने के लिए एनआरएलएम की दीदीओ को जिम्मेदारी दी। जिस पर हमीरपुर विधानसभा के 21 व राठ विधानसभा के 25 बूथों पर मतदान कराने में दीदीओ ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा बूथों पर कराई गई छाया, पानी आदि की व्यवस्था के चलते मतदाताओं को परेशानी नहीं हुई। जिससे दोपहर में भी धीमी रफ्तार में मतदान जारी रहा।
बीते लोकसभा चुनाव को छोड़ तोड़े रिकॉर्ड
बीते वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड 62.16 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं इस बार 60.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो अब तक हुए लोकसभा चुनावों के मतदान में दूसरे नंबर पर है।