मथुरा के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में एक महीने से छिपकर रह रहा 14 वर्षीय किशोर परिवारीजनों को मिल ही गया। वो घर से रूठकर यहां रहने आया था। घरवालों की याद आई तो खुद ही फोन किया। बताया कि वो मंदिर में रह रहा है। सूचना मिलते ही माता-पिता आ गए। बेटे को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं किशोर ने कहा कि अब वो कभी रूठकर घर से नहीं जाएगा।
इगलास के रहने वाले नितेश चौधरी 18 अप्रैल को अपने पुत्र लक्ष्य चौधरी उर्फ लवी उम्र 14 वर्ष के साथ सादाबाद रोड पर स्थित अजय गार्डन में शादी समारोह में आए थे। रात नौ बजे लवी अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। घटना के संबंध में थाना राया में गुमशुदी दर्ज कर दी गई। पुलिस भी किशोर की तलाश में जुटी हुई थी।
बताया गया की रात के समय लवी का फोन आया। अपने पिता को बताया कि वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास है। जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन पहुंच गए और किशोर को लेकर आ गए। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लक्ष्य चौधरी उर्फ लवी कक्षा नौ में पढ़ता है। परीक्षा में नंबर कम आने पर पिता ने डांट दिया था। इसी कारण वह रूठ कर चला गया था । पुलिस ने किशोर को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है।