प्रदेश में कांग्रेस व गठबंधन के नेताओं की सभाएं व संयुक्त कार्यक्रम गति पकड़ने लगे हैं। चौथे चरण के मतदान के बाद इसमें और तेजी आएगी। एक तरफ जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभाएं तय हुई हैं तो दूसरी तरफ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस व गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे।
पार्टी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को महराजगंज व बांसगांव में सभा करेंगे। वह दोपहर 12.15 बजे जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में पार्टी प्रत्याशी विधायक वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज गोरखपुर में बांसगांव से पार्टी प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में जनसभा करेंगे। इन सभाओं में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 मई को दोपहर 2.30 बजे क्राफ्ट मेला मैदान झांसी में पार्टी प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के पक्ष में जनसभा करेंगे। वहीं राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय 13 मई को सुबह 11 बजे श्रावस्ती में इंडिया गठबंधन दल की समन्वय बैठक करेंगे।
साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र को घर-घर तक तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद एक बजे गोंडा में गोंडा व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र की बैठकों में शामिल होंगे। 15 मई को लखनऊ में इंडिया गठबंधन के नेताओं की संयुक्त प्रेसवार्ता का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें खरगे, अखिलेश यादव व सीताराम येचुरी रहेंगे। हालांकि पार्टी अभी इस पर अधिकृत नहीं बोल रही है।