अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड के एक गेस्ट हाउस में आयोजित रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में से बदमाश लाखों रुपये कीमत के जेवरात का बैग ले गए। यह आयोजन सहारनपुर में तैनात नायब तहसीलदार की बेटी का था, जिसमें हापुड़ से आए लड़का पक्ष का जेवरात का वह बैग बदमाश ले गए, जो युवती पर चढ़ाया जाना था। चोरी गए माल की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। दो बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

सासनी गेट आरकेपुरम निवासी संजीव चौहान सहारनपुर में नायब तहसीलदार हैं। उनके पिता सुखपाल सिंह सेवानिवृत्त एसडीएम हैं। संजीव चौहान की बेटी चारू की 12 मई को मथुरा रोड के गेस्ट हाउस में रिंग सेरेमनी थी। लड़का पक्ष हापुड़ गाजियाबाद से आया था। आयोजन चल रहा था। दावत आदि में ही दो युवक शामिल हो गए और सभी से घुल मिलकर बात करने लगे। 

इसी बीच वे लड़का पक्ष के लिए आवंटित कमरे में से लड़की को चढ़ाने के लिए लाया गया जेवरात का सूटकेस लेकर चल दिए। इस दौरान दो महिलाओं ने उन्हें टोका तो वे उसे लड़की पक्ष द्वारा मंगाए जाने की बात कहकर चलने लगे। फिर किसी ने उन्हें नहीं टोका और वे सूटकेस लेकर चले गए। जब सूटकेस की जरूरत हुई और उसकी खोज हुई तो वह गायब पाया गया। 

जब सूटकेस गायब मिला तो दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। सूटकेस में रखे माल की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास बताई गई है। खबर देकर पुलिस बुला ली गई। जांच के बाद पाया गया कि दो युवक सीसीटीव में शाम 7:30 बजे बैग लेकर जाते हुए कैद हैं। जिनकी पहचान व तलाश के प्रयास जारी हैं। सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार सूटकेस ले जाते दो युवक कैद पाए गए हैं। जिनकी तलाश के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *