उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को ईवीएम बदलने की अफवाह पर उग्र ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के पुत्र व अन्य साथियों के वाहनों पर पथराव किया था। वबाल में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं दो लोग घायल हो गए थे। मामले में घायल स्वदेश की ओर से 29 नामजद सहित 49 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया कि मंगलवार को वह वोट डालने गए थे। तभी वहां मौजूद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के बूथ एजेंट आराम सिंह व पार्टी के सोनू यादव, ब्रहृमानंद, आकाश, पुष्पेंद्र यादव, जिनेंद्र सिंह उर्फ बबलू, सुमित, रिषभ यादव, योगेंद्र यादव, संजू, अंकित,, राजेंद्र यादव, डिप्टी,, वनी सिंह, शैलेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, सचिन यादव, मोहित, रोहित, अंकित, विपिन, सुनील यादव, राम सिंह यादव, परशुराम, लटूरी सिंह, सुशील यादव, राम अवतार, गजराज यादव, टैली व 20 अन्य ने वोट डालने से रोका। पर्ची और आधार कार्ड छीन लिया।
कहा कि तू ठाकुर है जयवीर सिंह को वोट देगा। विरोध करने पर सभी ने जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। राजेंद्र ने असलहा की बट से हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद वलबा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र व अन्य का नहीं किया जिक्र
गांव तेजगंज में पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसमें कैबिनेट मंत्री के पुत्र का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया। इसके साथ ही दूसरे घायल का भी नाम पूरी घटना में नहीं दिया गया। जबकि पथराव के दौरान उक्त सभी के वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।