हाथरस जनपद के कोतवाली महिला थाना में एक विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज में पांच लाख रुपये मांगने व मांग पूरी नहीं होने पर पीटने का मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव भोलू मढ़ाभोज निवासी कल्पना पत्नी पुत्री बनवारीलाल का 20 जून 2020 को राहुल पुत्र राममूर्ति निवासी नगला खूबी थाना महावन जिला मथुरा के साथ विवाह हुआ था। पिता ने शादी में सात लाख रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा बाइक व अन्य सामान दिया था। विदा होने के बाद शादी में मिले दान-दहेज से सास ओमवती, ससुर राममूर्ति, पति राहुल, ददिया सास खुश नहीं हुए।
ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपये और दिए जाने की मांग करने लगे। मना करने पर उसे पीटा। उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार किया, जिससे विवाहिता का दो माह का गर्भ व्यक्तियों ने गिरा दिया। तंग व परेशान कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मायके में आकर माता-पिता को बताया।
महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भयभीत होकर ससुरालीजनों ने राजीनामा कर लिया और विवाहिता को ससुराल ले गए। पीड़िता ने 28 सितंबर 2023 को बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म लेते ही ससुरालीजन पति राहुल, सास ओमवती, ससुर राममूर्ति, ददिया सास उसे तंग करने लगे। पीटकर घर से निकाल दिया।