उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस ने एक गैंग के छह सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

मामला कुरावली थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले छह अपराधियों के खिलाफ कुरावली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक मोहर पाल सिंह ने बताया कि आगरा के हुसैनपुर निवासी सुभाष अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी आदि की वारदात अंजाम देता है। 

सुभाष गैंग का लीडर है और उसने साथी उदयवीर, कमलकांत, ओमशरन उर्फ प्रदीप, अवनीश और ब्रजेश निवासी गांव हिरौंदी मुजफ्फरपुर जनपद एटा उसका सभी अपराधों में साथ देते हैं। गैंग के सभी सदस्यों पर जनपद के अलावा गैर जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

प्रभारी निरीक्षक ने आपराधिक क्रियाकलाप के चलते कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी छह अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गिरोहबद्ध अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सभी के अपराध से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *