बागपत में हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस व फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने कार से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए। जिनको जब्त कर लिया गया और मेरठ की आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया गया। आयकर विभाग की टीम रुपयों को लेकर जांच कर रही है।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में फ्लाइंग स्क्वॉयड की 27 टीमों को लगा दिया गया है। वह सबसे ज्यादा हरियाणा बॉर्डर के साथ ही अन्य जिलों के बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।
उनके अनुसार निवाड़ा चौकी पर सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के अलावा, पुलिस व आबकारी विभाग की टीम भी चेकिंग में लगी थी। तभी हरियाणा की तरफ से आई एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसकी चेकिंग करने पर नोटों की गड्डियों से भरा बोरा मिला। फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के मजिस्ट्रेट गौरव ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो वहां सीओ, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। उन रुपयों की जांच कराई गई तो वह डेढ़ रुपये थे।
उनको लेकर आने वाले दिल्ली के शाहदरा डेयरी के रहने वाले अनिल कुमार ने अधिकारियों को बताया कि एक फैक्टरी की जमीन बेचने पर रुपये मिले हैं। अनिल के पास रुपये से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। डीएम ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक धनराशि नहीं ले जा सकते। जिसके बाद मेरठ से आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया और अनिल के बयान दर्ज कराए गए। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम रुपयों को वीडियोग्राफी कराकर जब्त करके अपने साथ लेकर चली गई। जहां उसकी जांच कराई जाएगी।
अगर जांच के दौरान रुपये से संबंधी सही जानकारी व दस्तावेज नहीं देते है तो इसमें आचार संहिता उल्लंघन के साथ ही कालाधन रखने की धाराओं में कार्रवाई की जागएी। वहीं, अनिल के अनुसार वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं और वह शामली में जमीन खरीदने व बेचने का काम करते हैं।