बिजली चोरी की कार्रवाई खत्म किए जाने के नाम पर एक उपभोक्ता से 10 हजार रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। पैसे मांगने वाला व्यक्ति खुद को विजिलेंस का अधिकारी बता रहा है। इस मामले का ऑडियो प्रसारित हो रहा है।
बता दें कि लगातार हाथरस जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत अधिकारियों व विजिलेंस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते सप्ताह 14 मार्च को भी विजिलेंस के साथ विद्युत अधिकारियों ने शहर के तरफरा रोड व तरफरा में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को अवैध रूप से मीटर से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था।
18 मार्च को तरफरा निवासी ऐसे ही एक उपभोक्ता के पास फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को विजिलेंस मुख्यालय लखनऊ में तैनात होने की बात कहते हुए उपभोक्ता से कहता है कि 14 मार्च को आपके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई थी। आपके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद आप के दो से ढाई लाख रुपये लग जाएंगे। अगर आप इस मामले को यहीं खत्म करना चाहते तो इसके बदले में दस हजार रुपये उनके एक जूनियर कर्मचारी के खाते में ऑनलाइन डाल दीजिए।
उपभोक्ताओं से अपील है कि अगर कोई भी उनसे पैसे की मांग करता है तो वह तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। यह सीधे-सीधे उपभोक्ताओं से ठगी करने का मामला प्रतीत होता है। -ललित राना, अवर अभियंता, विजिलेंस।
किसी उपभोक्ता से पैसे मांगे जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर किसी उपभोक्ता से कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।-अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत, शहर।