इटावा जिले के सैफई में इलेक्टोरल बांड का भ्रष्टाचार अगर दुनिया के किसी देश में होता तो सरकार चली जाती। इससे बड़ा भ्रष्टाचार दुनिया की किसी देश में नहीं हुआ है। यह बात रविवार को सैफई स्थित अपने आवास पर बात करते हुए सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कही।

आरोप लगाया कि लोगों को डरा कर धमकाकर ईडी ने रेड की। कंपनियों ने बचने के लिए 400 करोड़ रुपये चंदा दे दिया। एक नहीं ऐसे बहुत कंपनी हैं। टनल कंपनी ने 1500 करोड़ रुपये चंदा दिया। एक सवाल के जवाब में रामगोपाल ने कहा कि अभी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन बीजेपी असत्य भाषण करके जनता को बहका रही है। दावा किया कि हमारा गठबंधन इस बार भाजपा की 40 सीटें उत्तर प्रदेश में कम कर देगा। उन्होंने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता की गिरफ्तारी पर कहा कि सत्ताधारी दल के पास ईडी पूछताछ के लिए नहीं जाती है।

सिर्फ विपक्ष के पास जा रही है। पेयजल योजना पर उठाए सवाल उठाए हुए कहा कि हजारों करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में नगीना सीट पर चंद्रशेखर को टिकट नहीं दिया गया है? इस पर कहा कि मुझे तो नहीं लगता है कि उन्होंने अखिलेश से कोई टिकट मांगा हो। समान नागरिक आचार संहिता पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून लाने वाले लोगों को यह नहीं पता है कि दुनिया में कोई कानून किसी कम्युनिटी की मान्यताएं तोड़ नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *