मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने महादेव मंदिर में पर्यटकों की आवश्यक व्यवस्था तथा पर्यटक कॉरिडोर विकसित करने संबंधित तैयारी की समीक्षा तथा निरीक्षण करने महादेवा रामनगर पहुंचे। महादेवा के निरीक्षण भवन में पहुंचकर जिलाधिकारी ने महादेवा का पर्यटक कॉरिडोर का लेआउट ( मैप) दिखाया तथा आवश्यक जानकारी साझा की। मुख्य सचिव ने लोधेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की तथा मंदिर परिसर सहित अभरण तालाब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार लगातार नागरिकों का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोधेश्वर महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की अनेकानेक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस पर्व के दिन सभी शिव भक्त शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं और यहां भी भारी संख्या में लोग आए हुए हैं, बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश इत्यादि विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा एक अच्छी व्यवस्था की गई है ,जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और उनका हर सम्भव सुविधा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आस्था स्थलों से हमारी अर्थव्यवस्था भी अच्छी होती है, वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होता है।