Murder: मेरठ के लिसाड़ी गेट की आमिर कॉलोनी में चार दिन पहले टुकड़ों में मिली लाश की सोमवार को पहचान हो गई। मृतक सुहैल (21) पुत्र फजरुल हसन गौतमबुद्धनगर के दनकौर के मंडपा का रहने वाला था। वह आठ फरवरी को लापता हुआ था, परिजनों ने दनकौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
नौ फरवरी की सुबह लिसाड़ी गेट के आमिर कॉलोनी में बाग के पास बोरे में तीन टुकड़ों में कटी लाश मिली थी। युवक के हाथ पर सुहैल लिखा हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो जारी किए थे। सोमवार को दनकौर के मंडपा गांव से मोर्चरी पहुंचे उसके पिता फजरुल हसन और चाचा इमरान ने बताया कि आठ फरवरी को सुहैल फैक्टरी में काम करने की बात कहकर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। सुहैल 10 भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। वह अविवाहित था।
युवती को ले गया था सुहैल, परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि बुलंदशहर गुलावठी के बझेड़ा गांव का रहने वाला परिवार छह महीने पहले मंडपा गांव में रहने लगा था। इस दौरान परिवार की युवती और सुहैल के संबंध बन गए। सुहैल युवती को घर से लेकर चला गया था। युवती के परिजनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इस घटना के बाद युवती का परिवार मेरठ आकर रहने लगा था। परिजनों ने बताया कि युवती के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है।
महिला से होती थी लगातार बात
सुहैल ने लापता होने से पहले जिन नंबरों पर बात की थी, उनमें एक नंबर महिला का था। इस नंबर की लोकेशन लिसाड़ी गेट में ही मिली है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगाली जा रही है। पुलिस मानकर चल रही है कि लिसाड़ी गेट की किसी महिला से सुहैल की बात होती थी। ऐसा हो सकता है कि सुहैल लिसाड़ी गेट में उससे मिलने आया हो और महिला के परिजनों ने उसे पकड़े जाने पर मार दिया हो। सुहैल के शव पर कोई कपड़ा भी नहीं था। लाश बेडशीट की चादर में लिपटी हुई थी, ऐसे में माना जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते हत्या हुई है। ये महिला मंडपा गांव में रहने वाले परिवार की बेटी है या कोई अन्य है, इसके बारे में पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है।
परिजनों का कहना है कि सुहैल उस घटना के बाद से भी युवती के संपर्क में था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।