कानपुर में यशोदानगर निवासी किशोर का एक युवती के पैर छूकर माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद किशोर ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस की जांच में मामला गालीगलौज का निकलने के बाद दोनों पक्षों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। यह वीडियो निहाल सोनकर नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया।
जब वीडियो वायरल हुआ तो यशोदानगर निवासी किशोर ने नौबस्ता थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को एक दर्जन युवक उसे रास्ते से उठाकर अर्मापुर के जंगलों में ले गए। वहां पीटने के बाद बाईपास बस्ती लाकर युवती से तमंचे के बल पर धमकाकर माफी मंगवाई। एसीपी नौबस्ता आशुतोष ने बताया कि किशोर व दूसरा पक्ष परिचित हैं। कुछ दिन पूर्व किशोर ने युवती पर टिप्पणी की थी। इसे लेकर ही वह माफी मांग रहा था। शेष आरोप निराधार हैं। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।