UP: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टप्पेबाज ने कार सवार युवक को निशाना बनाया। इंजन से तेल टपकने की बात कही। इस पर युवक देखने के लिए उतरा। इसा बीच टप्पेबाजों ने कार में रखे ढाई लाख रुपये पार कर दिए। सीसीटीवी में तथ्य हाथ लगे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहागनगर के सेक्टर-2 की है। यहां के निवासी रूपेंद्र कुमार गुप्ता शनिवार को अपने पुत्र शिवम के साथ आगरा जा रहे थे। रास्ते में करीब 11 बजे बिजली घर पर बिल भरने के लिए रुके। इस दौरान एक युवक शिवम से बोला कि गाड़ी के इंजन से ऑयल टपक रहा है। शिवम गाड़ी से उतरकर देखने लगा।
इसके बाद गाड़ी को दिखाने एक मिस्त्री के पास पहुंचा। वहां जाकर देखा कि रुपयों से भरा बैग गाड़ी से गायब है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसमें कई तथ्य हाथ लगे हैं।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित रूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह बेटे के साथ आगरा किसी का भुगतान करने के लिए जा रहे थे। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद कुछ तथ्य भी हाथ लगे हैं। जल्द मामले की खुलासा किया जाएगा।