Accident: कासगंज-बरेली मार्ग पर तुमरिया गांव के निकट राजस्थान परिवहन निगम की बस और एक कार में जबरदस्त भिड़ंत (Accident) हो गई। टक्कर इतनी तेजी हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार चला रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव कार में बुरी तरह से फंस गया। ग्रामीणों ने और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मुश्किल से मृतक चालक का शव बाहर निकाला। इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी भी गंभीर घायल हो गईं। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह दुर्घटना शुक्रवार को सुबह के समय हुई जब राजस्थान परिवहन निगम की बस कासगंज से कछला की ओर जा रही थी। इसी दौरान बदायूं की ओर से कार कासगंज की ओर आ रही थी। तुमरिया गांव के समीप बस और कार में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर होते ही तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर आसपास व खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया गया कि कार में सवार दंपती मुरादाबाद से आ रहे थे। इस दुर्घटना में रामवीर (62) निवासी ग्राम अकबरपुर स्याली थाना छबीलैठ अपनी पत्नी मिथलेश के साथ एटा रिश्तेदारी में जा रहे थे। रामवीर स्वयं कार चला रहे थे। दुर्घटना के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
रामवीर के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रामवीर का शव क्षतिग्रस्त कार के अगले हिस्से में फंस गया। बमुश्किल ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पत्नी मिथलेश को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है। इस दुर्घटना से बरेली मार्ग पर काफी अफरातफरी बनी रही। वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने रास्ता खुलवाकर वाहनों को निकलवाया। मृतक रामवीर का पंचनामा भर के पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है।