सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को सरकारी घोषित किए जाने की मांग को लेकर फिर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस दफा अभियान की शुरुआत सपा नेता के ही मोहल्ले से की गई है। यह अभियान सप्ताह भर तक चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यूनिवर्सिटी को सरकारी घोषित कराने की मांग की जाएगी।
सपा नेता की जौहर यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सपा नेता आजम खां के करीबी रह चुके उनके करीबी फसाहत अली खां शानू अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उनकी देखरेख में जौहर यूनिवर्सिटी को सरकारी घोषित कराने की मांग को लेकर अभियान की शुरुआत की गई थी।
बीच में यह अभियान रुक गया था। अब फिर से इसे शुरू किया गया है। इस दफा यह अभियान सपा नेता आजम के मोहल्ले से शुरू किया गया है। रविवार को सपा नेता के घेर मीरबाज खां टंकी नंबर पांच से इस अभियान की शुरुआत हुई। सभासद तनवीर गुड्डू और नेता आसिफ खान के नेतृत्व में दोपहर एक बजे से अभियान की शुरुआत की गई जो सप्ताह भर जारी रहेगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए। युवा भाजपा नेता फसाहत अली शानू ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर 26 नवंबर रविवार से ग्राम सिंगनखेड़ा से अभियान की शुरुआत की गई थी जो शहर में जारी है। इसके तहत अब घेर मीरबाज खान से सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खान के मोहल्ले से अभियान शुरू किया गया।
इस मौके पर रोमान खान,नसीर खान,दिनेश,सुलेमान, शाहिद खान,रूबीना,साजिद खान,राजू खान,शावेज़ खान,अल्तमश,आमिर खान,आबिद अली खान,शुऐब अली खान,मंज़ूर खान,सुहैल खान,मोहम्मद रहमान,मोहम्मद मसूद,परवेज़,अतहर जमील खान,ज़ीशान,अतहर अली खान,आसिफ,तौहीद खान,गुड्डू तनवीर आदि ने हस्ताक्षर किए।