दिल्ली के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को मेरठ में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने वाली टीम में शामिल तत्कालीन एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार और एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की है। प्रशांत कुमार को चौथी बार राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। इसके अलावा उनको 15 अन्य पदक व कमंडेशन डिस्क भी मिल चुकी है। इसके अलावा सात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए और 74 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा।
बता दें कि 6 जुलाई 2017 को दिल्ली के प्रीत विहार से ओला कैब बुक कराने वाले डॉक्टर श्रीकांत का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद उनको मेरठ में बंधक बनाकर रखा गया था। बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की लोकेशन तलाश करने के बाद मेरठ के परतापुर में छापा मारा और मुठभेड़ के बाद उनको छुड़ा लिया। इस दौरान मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी जोन प्रशांत कुमार और एसएसपी मंजिल सैनी मौजूद थे। दिल्ली और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि वर्तमान में प्रशांत कुमार डीजी कानून-व्यवस्था, जबकि मंजिल सैनी डीआईजी एनएसजी के पद पर तैनात हैं।
आईजी अखिलेश कुमार, आईजी दीपक कुमार, आईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एएसपी रश्मि रानी, पुरुषोत्तम, सतीश चंद्रा, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, राम मोहन सिंह, सुखराम भारती, अरविंद कुमार पांडेय, अवधेश कुमार पांडेय, अजय सिंह चौहान, रेडियो सब इंस्पेक्टर अजित कुमार गुप्ता, अनिल कुमार वाल्टर, डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह चौहान, नीलिमा सक्सेना, निरीक्षक राजकुमार पचौरी, मोहम्मद अली, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, सुभाष सिंह, रामअवतार, रामकरन, खीम सिंह जलाल, श्रद्धानंद तिवारी, सुशील कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, एआरओ सत्येंद्र सिंह, रेडियाे निरीक्षक विनोद कुमार जायसवाल, मुख्य आरक्षी चालक कृष्णा नंद यादव, बसंत लाल, हरवंश राय, मोहन गोपाल उपाध्याय, राजकुमार उपाध्याय, लालता प्रसाद मिश्रा, यजीहुद्दीन खान, अशोक पाल, प्लाटून कमांडर इंद्रपाल, चंद्र देव, जसवीर सिंह, भवानी दीन, नंदलाल, शिवनंदन सिंह, जय सिंह यादव, मुख्य आरक्षी कुलजीत सिंह, भरत पांडेय, राजेंद्र कुमार यादव, शिवरतन सिंह, शिवशंकर, भूलन राम सरोज, उप निरीक्षक प्रेम नारायन शर्मा, हरि गोविंद सिंह, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार त्यागी, शशिधर, चंद्रपाल सिंह, संतकृपाल पांडेय, संतोष कुमार यादव, सतीश कुमार यादव, हरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर जोशी, कमलेश, डीएस यादव, धर्मपाल, मोहिनी माथुर, इंद्रदेव, जरीना बेगम, हरि चरन लाल, भगवान सिंह पुंडीर, कंपनी कमांडर सादिक अली और आरआई हरेंद्र पाल।
कारागार विभाग के 232 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर प्रशंसा चिन्ह, प्रशस्ति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीजी कारागार एसएन साबत द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हीरक प्रशंसा चिन्ह, 33 को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह और 88 को रजत प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह 22 कर्मियों को प्रशस्ति चिन्ह और 64 कर्मियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।