प्लाई बोर्ड से भरा ओवरलोड ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गया। ट्रक के नीचे दो बच्चियां दब गईं। दोनों बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चालक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
अलीगढ़ के जवां क्षेत्र अंतर्गत 23 जनवरी की शाम को लगभग पांच बजे ग्राम तेजपुर में 13 वर्षीय लवली पुत्री योगेश व 18 वर्षीय अंजू पुत्री श्रीपाल अपने घर के लिए आ रही थीं। डिबाई की तरफ से आ रहा प्लाई बोर्ड भरा हुआ ओवरलोड ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गया। दोनों बच्चियां ट्रक के नीचे दब गईं। ट्रक पलटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में दो क्रेन बुलाईं। ट्रक में से प्लाई बोर्ड निकाले गये, तब कहीं जाकर जेसीबी ने ट्रक को उठाया। ट्र्रक के नीचे से लवली व अंजू की भी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
बताया जा रहा है कि चालक को ट्रक के से शीशे को तोड़कर निकाला गया। चालक को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक पूरी तरह से नहीं हटा था ।क्रेन ट्रक को हटाने के लिए लगी हुईं थीं। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं।