यूपी के अमरोहा स्थित हसनपुर क्षेत्र के एक गांव में 63 वर्षीय वृद्ध महिला द्वारा 55 वर्षीय व्यक्ति से शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की बेटियों का कहना है कि मां ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर शादी रचाई है। तहसील में पहुंचकर जमीन का दाखिल खारिज रुकवाने की मांग की है।
यह मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव है। गांव निवासी 63 वर्षीय महिला के पति की मौत आठ साल पहले हो चुकी है। तीन बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। बेटियां अपनी ससुराल में रहती हैं। वृद्ध मां अकेली रहती थी। बताते हैं कि वृद्ध महिला ने अपने नाम पर दर्ज छह बीघा भूमि को बेच दिया है और पड़ोसी गांव निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति से शादी रचाई है।
जब यह बात वृद्धा की तीनों शादीशुदा बेटियों को पता चली तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद वह तहसील पहुंच गई है। मां के द्वारा बेची गई भूमि का दाखिला खारिज पर रोक लगाने की मांग की। तहसीलदार सुदीप कुमार कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।