मुरादाबाद के टाउनहाल नगर निगम के सामने कास्मेटिक ज्वेलरी की दुकान के शटर का ताला सोमवार की रात कुछ लोगों ने तोड़कर लूटपाट की। चौकीदार को धमकाते हुए लुटेरे सामान टेंपो में लादकर ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
क्रिकेटर पियूष चावला के आवास के नजदीक रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार मदान की नगर निगम टाउनहाल के सामने कास्मेटिक ज्वेलरी की दुकान है। सोमवार की रात दुकानदार का बेटा सौरभ मदान दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात साढ़े 11 बजे पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि उसकी दुकान में लूटपाट हुई है।
दुकानदार अपने परिवार के साथ दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान की रैक से ज्वेलरी और बैग सहित लाखों के सामान को बदमाशों ने लूट लिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया। दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान 28 साल पुरानी है। लुटेरे जीवनभर की लाखों की कमाई लेकर चले गए।
दुकानदार पुलिस के सामने रोने लगा। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार से तहरीर देने का अनुरोध किया। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक दुकान खाली करने के लिए काफी दिनों से दबाव बना रहा था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चौकीदार को कहा, खामोश रहो
घटना के समय तखत पर सो रहे बुजुर्ग चौकीदार मिश्रीलाल ने दुकान में लूटपाट का विरोध किया। इस दौरान दुकान का सामान समेट रहे बदमाश ने चौकीदार से कहा कि चुप रहे, खामोश रहो। अन्यथा बहुत बुरा हो गया। चौकीदार का कहना था कि वे 10-15 की संख्या में थे।
इसी कारण उसने घटना की जानकारी फोन पर दुकानदारों को दी। पुलिस का कहना था कि चौकीदार ने अपने कर्तव्य का सही पालन किया है। घटना की जानकारी मिलने पर आस पास के दुकानदार इकट्ठे हो गए थे।