—————————-
बाराबंकी–जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिक्षक एबीएसए के संरक्षण में विद्यालय में नियमित उपस्थित नहीं रहते हैं और जिन शिक्षकों का शिक्षण कार्य उत्तम नहीं रहता है, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक गण अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ संपादित करें। सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। शिक्षण कार्य एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में रहकर नियमित विद्यालय नहीं आते हैं, उनकी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन की समीक्षा करते हुए सूरतगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही निपुण भारत मिशन में जनपद में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तीन ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें बंकी सिटी, बनी कोडर और पूरेडलई शामिल हैं ।
बैठक में निपुण भारत मिशन की प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी की समीक्षा, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन तथा अद्यतन नामांकन की समीक्षा, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अंतर्गत नामांकन, उपस्थिति तथा उच्चीकृत भवनों की समीक्षा, मध्यान भोजन योजना, समर्थ ऐप पर नामांकन एवं चिन्हांकन, आउट ऑफ स्कूल डीटीएफ एवं बीटीएफ निरीक्षण की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र दुबे, सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।