उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। मथुरा में धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में सर्दी और कोहरे को देखते हुए मथुरा में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 9 और 10 जनवरी को प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है।

बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि सोमवार सुबह से लेकर शाम तक कोहरा छाया रहा। गलन भी काफी रही। इसके कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन का अवकाश बढ़ाया गया है। आदेश न मानने वाले विद्यालय संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सोमवार को प्रशासन द्वारा छुट्टी न करने के आदेश के कारण छोटे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं काफी संख्या में अभिभावकों ने बच्चों को कोहरा और गलन को देखते हुए विद्यालय ही नहीं भेजा।

ठंड से कांपे लोग, आज हो सकती हैं बारिश
मथुरा में दिनभर धुंध और शीतलहर कुछ ऐसा ही रहा सोमवार का मौसम। कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चलीं। कंपकंपा देने वाली ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। वही लोग निकले जिन्हें जरूरी काम था। जगह-जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बारिश की संभावना है।

एसडीम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण
 गोवर्धन तहसील के एसडीएम मयंक गोस्वामी ने सोमवार को रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचीं। नगर पंचायत राधाकुंड में नगर पंचायत हाॅल व डॉक्टर भगवत प्रसाद आश्रय सेवा सदन में रैन बसेरों का संचालन हो रहा है। एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मचारी को निर्देश दिए यहां रुकने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ताकि किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। 

सांस व अस्थमा के रोगी बरतें सावधानी
गलन भरी ठंड और कोहरे के चलते सांस व अस्थमा के रोगियाें को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आईएमए के संयुक्त सचिव डाॅ. नरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सांस व अस्थमा के रोगी ठंड में सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें। ऐसे लोगों के लिए धुंध व धुआं नुकसानदायक हो सकता है। इस मौसम में बासी खाना, जंक फूड, फास्ट फूड बिल्कुल न लें। ताजा पानी पीएं, सर्दी-जुकाम महसूस हो तो भांप लें, सर्दी से बचाव वाले पूरे कपड़े पहने। जरूरत पड़ने पर योग्य चिकित्सक से परामर्श लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *