चोरी की मोबाइल खरीद फरोख्त के आरोप में दालमंडी के तीन दुकानदार समेत चार को चौक पुलिस ने बुधवार को अग्रसेन तिराहे से गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी के 21 एंड्रायड मोबाइल सेट बरामद हुए। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गोरखपुर आदि शहरों से चोरी हुए मोबाइल का लॉक दालमंडी में खुलता था। दालमंडी के अन्य दुकानदारों की भूमिका की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के भोरूपुर निवासी रितिक सोनी, दालमंडी का दुकानदार इरफान निवासी पक्की बाजार कैंट, सूजाबाद पड़ाव का रहने वाला राशिद अहमद और मोबाइल लॉक खोलने का आरोपी दालमंडी निवासी मोहम्मद रेयाज शामिल है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रितिक सोनी चोरी का मोबाइल लेकर आता था, जिसका लॉक दालमंडी में मोहम्मद रेयाज खोलता था और इरफान, राशिद अहमद मोबाइल को बेचते थे। रितिक ने 20 जून को बिहार से आए दो छात्रों से दोस्ती करके विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बहाने लॉकर से मोबाइल चोरी किया था। दोनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। 14 नवंबर को महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु का मोबाइल चोरी किया था। इसका भी मुकदमा चौक थाने में दर्ज है।
मोबाइल एसेसरीज और पार्ट्स का बड़ा बाजार है दालमंडी
चौक इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि रितिक शहर के साथ ही आसपास जनपदों चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर आदि शहरों से मोबाइल चोरी करता था और दालमंडी में आकर उसका लॉक खोलवाता था। दुकानदार मोबाइल देख उसका दाम तुरंत लगाकर खरीद लेते थे। अपने हिसाब से बिक्री करते थे। उसकी निशानदेही पर ही तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए।