चार्जिग में मोबाइल लगाते ही फटने की घटना में कटे तार से बीए का छात्र चिपक गया। करंट से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद चार्जर के तार खुल गए थे, उन्हीं तारों से उसे करंट लगा और झुलसने से उसकी जान चली गई।

यूपी के कुंडा स्थित ढिकुही खेमीपुर निवासी अनुज प्रजापति (20) बुधवार की देर शाम अपने कमरे में मोबाइल चार्जिंग पर लगाने गया था। जैसे ही उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया तो मोबाइल धमाके के साथ फट गया। चार्जर के तार खुल गए और हड़बड़ाहट में अनुज का हाथ खुले तार पर पड़ गया और उसे करंट लग गया। करंट से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

अनुज की चीख सुनकर घर वाले वहां पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर बदहवास हो गए। किसी तरह तार से उसे अलग किया गया और ललाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक अनुज बीए का छात्र था। उसकी अभी उसकी शादी नही हुई थी। बेटे की मौत पर पिता बृजलाल, मां राजपती और भाई-बहन रोते-बिलखते रहे। बृजलाल के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं, मृतक अनुज घर में सबसे छोटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *