बाराबंकी –जयशंकर कोल्डस्टोरेज द्वारा बिना बताए किसानों का बेचा आलू किसानों का दूसरे दिन भी धरना जारी* बाराबंकी। मेसर्स जयशंकर कोल्ड स्टोरेज लक्षबर बजहा के गेट पर भारतीय किसान यूनियन का चल रहा अनिश्चचित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुँचे राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम पटेल ने कार्यकर्ताओ मे उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जब तक किसानों के उपज की अदायगी नही हो जाती है तब तक धरना जारी रहेगा।उल्लेखनीय हो कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लक्षबर बजहा मे स्थित मेसर्स जयशंकर कोल्ड स्टोरेज मालिक ने बिचौलिए से मिलकर किसानों का आलू बेच लिया है और जब किसान पैसे की मांग करते है पैसा देने मे आनाकानी करते है। गत 9 दिसंबर को मंडी समिति सफदरगंज मे भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष भगौती प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित मासिक बैठक मे आलू किसान रामराज, सहदेव, संतोष कुमार, आकाश, वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि मेसर्स जयशंकर कोल्ड स्टोरेज लक्षबर बजहा के मालिक किसानों का आलू हम लोगो की बगैर जानकारी मे बेच लिया है लेकिन पैसा नही दिया जा रहा हैं जिस पर किसानों का पैसा वापस न होने पर 12 दिसंबर से होने वाले अनिश्चचित कालीन दर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम पटेल ने कोल्ड स्टोरेज मालिक को ललकारते हुए कहा कि जब तक किसानों की उपज का पाई पाई तक हिसाब नही हो जाता है तब धरना जारी रहेगा तथा यदि जरूरत पड़ी तो मंडल स्तर के कार्यकर्ता भी धरने मे शामिल होंगे। धरने मे प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, प्रदेश सचिव उत्तम वर्मा, जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा, उपाध्यक्ष लायकराम, शांतिभूषण, ओमप्रकाश, जागेधवर चौधरी, सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष डा0 राम सजीवन वर्मा, रामसेवक रावत,. ब्लाक अध्यक्ष भगौती प्रसाद वर्मा, सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, हरिराम पाल,रामानंद सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।