बाराबंकी, माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में एवं रवीन्द्र नाथ दूबे जनद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक-26.11.2023 को समय प्रातः 11ः00 बजे जनपद न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ कार्यकम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक अधिकारियों सिविल कोर्ट के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी। इसके अतिरिक्त सविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त सगोष्ठी में जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे द्वारा बताया गया कि सविधान में जो बात कही गयी है हम सभी को उनको आत्मसात करना चाहिए। किसी देश की सर्वोच्च संविधान होती है और संविधान विधायिका कार्यपालिका और न्याय पालिका के गठन में इनके पारस्परिक सम्वन्ध को बनाता है। इसके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विधार व्यक्त किये गये।

इसके पश्चात् संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वाधान एवं अवध लॉ कालेज, बाराबंकी में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के विधि के छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

राजेश पति त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि भारत का संविधान भारत का सर्वाेच्च विधान है जो सविधान सभा द्वारा 20 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन (नवम्बर) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। भारत का संविधान पूरे विश्व में सबसे अच्छा संविधान है जिसे अम्बेडकर जी द्वारा तैयार किया गया। राजीव महेश्वरम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान किसी देश की ऐसी सर्वाेच्च विधि होती है जिससे माध्यम से उस देश का शासन-प्रशासन संचालित किया जाता है। किसी भी देश की राज्य व्यवस्था के संचालन में अन्य विधियिों की अपेक्षा संविधान का सर्वोच्च स्थान होता है और यदि न्याय पालिका को भी किसी विधि की व्याख्या करनी होती है तो वह संविधान के अनुक्रम में ही वैधानिकता की जांच करती है। सुभाष बन्द्र यादव अपर जिला एवं न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि आज के ही दिन 26 नवम्बर सन् 1949 को इस सविधान को अंगीकृत अधिनियनित और आत्मार्पित किया और इसीलिये हम इसको विधि दिवस के रूप में मनाते है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेशपति त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव महेश्वरम्् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजीव कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुभाष चन्द्र यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी, राकेश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शिवानी रावत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाराबंकी, नसीम अहमद सिविल जज (जु०डि0), अवध लॉ कालेज के चैयरमेन ऋषि गोयल, वाइस चेयरमैन रितु गोयल, लीगल एड क्लीनिक प्रभारी लवकुश वर्मा, अवध लॉ कालेज अध्यापकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *