बाराबंकी पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर की गई कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लगातार उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात माह 2023 के दृष्टिगत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर जागरुक एवं शिक्षित करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उसके पश्चात यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघनता से संयमित एवं कठोर चालानी कार्यवाही की जा रही है। *आज दिनांक 26.11.2023 को समस्त प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में* बिना हेलमेट, तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाना, मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाना, विहित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना, सीट बेल्ट धारण न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना, मोटर वाहनों पर जाति/पद सूचक आदि स्टीकर, राँग साइड वाहन चलाना, नियम विरुद्ध ई-रिक्शा चलाना आदि चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कठोर चालानी कार्यवाहियां की गयी एवं *यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव मय टीम के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पल्हरी, टैक्सी स्टैण्ड पर वाहन चालकों को रोड पर वाहन खड़ी कर सवारी न बैठाने आदि के सम्बन्ध में सख्त हिदायत* देते हुए कठोर कार्यवाही की गयी।*अभियान का परिणाम-**01 नवम्बर 2023 से 26 नवम्बर 2023 तक- 20,319 चालान व 06 लाख 37 हजार 600 रुपये का शमन शुल्क**26 नवम्बर 2023 का अभियान परिणाम (कुल चालान-344)-*1. बिना हेलमेट वाहन चलाना- 1162. सीट बेल्ट धारण न करना- 123. तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाना- 054. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना- 855. नियम विरुद्ध ई-रिक्शा चलाना- 446. राँग साइड वाहन चलाना- 127. पार्किंग-558. नम्बर प्लेट-14 *उक्त अभियान के दौरान आज दिनांक 26.11.2023 को 07 हजार 05 सौ रुपये शमन शुल्क व विभिन्न धाराओं में कुल 18 ई-चालान किया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *