माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाथरस के परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। सूची में 81 विद्यालयों को संभावित परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्रों के संबंध में 28 नवंबर शाम पांच बजे तक आपत्तियां एवं प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे।  

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी माह में प्रस्तावित हैं। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर ली हैं। जांच समिति ने विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड की वेबसाइट पर भेज दी थी। अब परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। 

डीआईओएस कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में करीब 26708 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट में यह आंकड़ा करीब 24386 था। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में करीब 24359 व इंटरमीडिएट में 24284 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा नौ में इस साल करीब 25288 और कक्षा 11 में करीब 23781 परीक्षार्थियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है।

परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। 81 विद्यालयों को संभावित परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 28 नवंबर शाम पांच बजे तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति प्रत्यावेदन जमा कराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *