उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में किशोर सहित दो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। उसका आगरा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिए। एक मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला फौजदार निवासी कैलासी (36) शनिवार शाम करीब 8 बजे कस्बे में ही दावत खाकर लौट रहे थे। तभी बजाज एजेंसी के सामने वह ऑटो की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार ऑटो की चपेट लगने से वह गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
यहां उन्हे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि ऑटो को पकड़ लिया गया है। वहीं परिजन की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव नगला धीमर निवासी भोला (16) अपनी दादी के देहांत के बाद सामान लेने के लिए प्रेमचंद्र के साथ 10 नवंबर को नगला बीच गया था। तभी रास्ते में लिंटर डालने की मशीन ले जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन ने प्रेमचंद्र को आगरा और भोला को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया
रविवार को भोला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह दूसरों की खेती में मदद कर परिवार के भरण-पोषण में सहायता करता था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ टूंडला अनिवेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कराई जा रही है।