बाराबंकी –मुहम्मदपुर खाला थानांतर्गत सूरतगंज ब्लाक के हेतमापुर गांव स्थित मेले में ड्यूटी कर रहे दरोगा पर जानलेवा हमला किया गया जिसपर दरोगा ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि मुझ उ0नि0 राजाराम व म०हे0का0 पूनम शर्मा, का0 अंकुर बुटार के साथ हेतमापुर मेला लालपुर करौता मन्दिर गर्भ गृह रात्रि में ड्यूटी लगी थी कि आज दिनांक 15.11.2023 को प्रातः 7 बजे हम तीनो लोग प्राथमिक विद्यालय हेतमापुर अस्थाई कन्ट्रोल रूम में नित्य क्रिया हेतु आये थे। कि सूचना प्राप्त हुयी कि मेला में टेन्ट मालिक अनवर व उसके लड़को के साथ एक दुकानदार छोटेलाल नि0 ग्राम रायसेन पुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर से भाड़े पर कुर्सी के पैसे के लेन देन को लेकर वाद विवाद व गाली गलौज हो रही है कि इस सूचना पर कन्ट्रोल रूम में मौजूद उ0नि0 व हमराही कर्मी का० अंकुर बुटार व हे०का पूनम शर्मा व कन्ट्रोल रूम में मौजूद 30नि0 सुखराज सिंह व का० देवानन्द कर्दम, 30नि0 सुमित वर्मा थाना देवा के साथ हेतमापुर बन्धा कंचनापुर रोड पर जहाँ पर विवाद हो रहा था हम लोग पहुचे तो 01 अनवर पुत्र आशिक व अनवर के परिजन 02. छोटू पुत्र अनवर, 03 शानू पुत्र अनवर, 04 श्रीमती हसीना उर्फ शम्मी पत्नी अनवर, 05 रूबी पुत्री अनवर, 06. रूमी पुत्री अनवर नि0 गण ग्राम हेतमापुर थाना मो०पुर खाला जनपद बाराबंकी, 07 श्रीमती जाकिरा पत्नी इलियास समस्त नि0 रहरामऊ थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी, 08. वकील पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम कंचनापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच, 09. सूबी पत्नी वकील नि0 कंचनापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच व अन्य परिजन लाठी डण्डा, लोहे की राड, बाका लेकर आकर सभी लोग एक राय होकर हम पुलिस वालो को गाली गलौज करते हुये हमलावर होकर जानबूझ कर हमलाकर मारने पीटने लगे और ललकारते हुये कहा की मारो सालो को कोई बचने नही पाये ऐसे पुलिस वाले हमने बहुत देखे है तब सभी ने मिल कर जान से मारने की नीयत से मुझ 30नि0 के सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जो मेरे चेहरे पर लगा और मेरे मुह पर चोट आयी जिससे उपर का होठ काफी ज्यादा कट गया और मै लहू लुहान होकर मौके पर गिर गया। मेरे साथ हमराहीयान का० अंकुर बुटार व म०हे0का0 पूनम शर्मा को भी चोट आ गयी । जिससे मेले में काफी अफरा तफरी मच गयी अस्थाई दुकानदार अपनी अपनी दुकान बन्द कर इधर उधर भागने लगे। किसी तरह हम लोग बचकर जान बचा पाये जब ज्यादा खून बहता देख उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये । इन सब के द्वारा पुलिस के सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गयी जिससे मेले में अफरा तफरी मच गयी व लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी । तक्ताल सीएचसी सूरतगंज जाकर हम लोगो ने अपना इलाज कराया। बतादे की पुलिस पीड़ित दरोगा की तहरीर पर सभी विपक्षिजन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक छानबीन में लग गई है।