इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है।  ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एस एक कोच से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रुकवा दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। कोई चोट या हताहत नहीं है। ट्रेन को जल्द ही रवाना कर दिया जाएगा।

ट्रेन हादसे में घायलों की संख्या आठ हो गई है।

1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा।
2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
3. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा।
4. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा।
5. टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा।
6. कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष
7. सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष दयानंद की मां हैं।
8. आकृति पुत्री दयानन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *