यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची 11 नवंबर को जारी हो सकती है। इसके बाद आपत्ति दर्ज की जाएगी। शासन स्तर से 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के निर्देश मिले हैं। विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी माह में प्रस्तावित हैं। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 24594 संस्थागत व 672 निजी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 23106 संस्थागत व 714 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार कुल 48087 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुटा है। इसके लिए विद्यालयों का निरीक्षण जांच कमेटी द्वारा कर लिया गया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड की वेबसाइट पर भेज दी है। डीआईओएस संत प्रकाश का कहना है कि 11 नवंब को परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो सकती है।