दुबई से शादी करने के लिए दुबौलिया थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के कथित प्रेमी के घर आई पंजाब के जालंधर की रहने वाली युवती की हालत गुरुवार सुबह खराब हो गई। यूपी-112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे सीएचसी दुबौलिया ले गई। इलाज के बाद वह थाने पहुंची और अपने कथित प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, दहेज में कार व रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तहरीर में युवती ने लिखा है कि वह दुबई में खाना बनाने का काम करती है। वहीं पर काम करने के दौरान उसकी मुलाकात दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजकुमार से हुई। आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर राजकुमार उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगा। वहां उसने कहा कि विदेश में शादी नहीं हो सकती इसलिए घर चलकर करेंगे। यह कहकर वह घर चला आया।
युवती के मुताबिक उसने उसे भी बुला लिया और कहा कि 30 अक्तूबर को शादी करेगा। इस बीच वह अपने घर में भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। मगर 29 अक्तूबर को ही राजकुमार अपने परिवार वालों के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया। उसका कहना है कि वह और उसके परिवार के लोग शादी करने के लिए 10 लाख रुपये और कार मांग रहे थे।
थानाध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जब यह युवती उक्त गांव में आई थी, तभी युवक से पासपोर्ट को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसमें युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान भी हुआ था। इस तहरीर के हिसाब से जांच की जा रही है। बता दें कि करीब एक हफ्ते से युवती राजकुमार के घर के बरामदे में अकेले रह रही है। आसपास के लोग कभी कभार भोजन दे देते हैं मगर राजकुमार के परिवार के लोग उन्हें मना करते हैं।