बाराबंकी– जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जाये, उन्होंने कहा कि सामान ढोने वाले वाहनों एवं ट्रालियों पर विशेष रूप से रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य को सम्पन्न किया जाए तथा जनपद की समस्त सड़कों पर जितने भी टी प्वाइंट है, वहां रम्बल स्ट्रिप व स्पीड ब्रेकर अवश्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़को के मोड़ एवं डिवाइडर पर सफेद, काली, पीली पट्टी, थर्मोप्लास्टिक स्ट्रिप आदि के कार्य को कोहरा शुरू होने से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हाईवे पर किसी भी स्थिति में ईरिक्शा आदि के संचालन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एक ठोस कार्ययोजना उन्हें शीघ्र प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में कहा कि पिछले कुछ वर्षो में जो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उनका इस प्रकार विश्लेषण किया जाए कि किन स्थानों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, सड़क दुर्घटना की सूचना देने वाले की लोगों की सूची तत्काल तैयार कर उन्हें प्रस्तुत की जाए ताकि उन्हें गुड सेमेटेरियन व्यवस्था के अन्तर्गत नियमानुसार सम्मानित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में गन्ने का सीजन शुरू हो जाएगा, ऐसे में गन्ना ढोने वाले वाहनों एवं ट्रालियों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने ग्राम के ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य में सहयोग करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि हाईवे पर ई रिक्शा के संचालन को रोकने के लिए शीघ्र ही उन्हें एक ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर ईरिक्शा के संचालन को रोकना अतिआवश्यक है।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों का विशेष रूप से अभियान चलाकर उनकी फिटनेस को नियमित रूप से चेक किया जाए और कोई भी वाहन अवैध रूप से ऐसा न मिले। उन्होंने कहा कि स्कूल व काॅलेजों में विशेष अभियान चलाकर उच्च क्लासों के बच्चों को सड़क दुर्घटना के फस्र्ट एड के नियम बताए जाएं, उन्हें सिखाया जाए कि सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल क्या उपाय किए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *