बाराबंकी –पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ग्लोबल एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज के 04 बच्चों को दक्षिण कोरिया ताइक्वांडो प्रमोशन टेस्ट में प्रथम रैंक व ब्लैक बेल्ट प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। दिनांक 17.10.2023 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ग्लोबल एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज बाराबंकी के 04 बच्चों (1.जिया उल हक 2.नाजिया खातून 3.नैन्शी गुप्ता व 4.नितेश सिंह) को दक्षिण कोरिया ताइक्वांडो प्रमोशन टेस्ट में प्रथम रैंक व ब्लैक बेल्ट प्राप्त होने पर को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बच्चों द्वारा पुलिस लाइन बाराबंकी ग्राउण्ड में अपना प्रशिक्षण/अभ्यास किया गया है। मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा नाजिया खातून व नैन्शी गुप्ता को अलग से सम्मानित किया गया तथा उक्त बालिकाओं से अन्य स्कूल/कालेजों में बालिकाओं को स्वावलम्बी/मजबूत व निडर बनाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया जिनके द्वारा यह जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की गयी। उपरोक्त बालिकाएं स्कूलों/कालेजों में बालिकाओं को प्रेरित करेगीं।