गजरौला हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव के निकट सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गांव बाइखेड़ा निवासी हरिओम (35) और उसके आठ वर्ष के बेटे पवन की मौत हो गई। हादसे में हरिओम की 15 साल की बेटी अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाने के साथ घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। किसान हरिओम की गजरौला थाना क्षेत्र के गांव जाटों वाली में ससुराल है। हरिओम की बेटी अंजलि अपनी ननिहाल में थी। सोमवार की शाम हरिओम ससुराल से अपनी बेटी को लेकर गांव जा रहा था।
आठ साल का बेटा पवन साथ था। वह हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव और ओसीता जगदेवपुर कट के निकट पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हरिओम व पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही ब्रजघाट चौकी इंचार्ज राकेश बंसल और कुछ ही देर में थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी पर रखवाए।
घायल किशोरी अंजलि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की जानकारी की जा रही है। सीओ मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर का कहना है कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके बेटे की मौत का मामला सामने आया है।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक हरिओम ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। जो उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस तरह से हादसा हुआ, अगर बाइक सवार युवक पर हेलमेट होता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन उसकी लापरवाही परिवार को कभी न भूलने वाला गम दे गई।