उत्तर प्रदेश के आगरा में पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल के घाट पर 25 सितंबर को एक खेत में शव (कंकाल) गड़ा मिला। सोमवार को उसकी शिनाख्त हो गई। शव एटा जिला निवासी लालता प्रसाद का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।
एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र में होच्चि गांव निवासी ओम प्रकाश का बेटा लालता प्रसाद (33) फरीदाबाद में टैक्सी चलाता था। उनकी टैक्सी 22 सितंबर को बाह में होलीपुरा मार्ग पर खंदक में क्षतिग्रस्त मिली थी। उसी दिन बरहन से पहुंचे बहनोई गजेंद्र सिंह ने बाह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 20 सितंबर को मुरैना के लिए टैक्सी को किराये पर बुक किया गया था। तबसे लालता का सुराग नहीं लगा है।
उधर, 25 सितंबर को पिनाहट में चंबल नदी किनारे एक खेत में गड्ढे में दबे शव को जानवर नोच रहे थे। शव कंकाल बन चुका था, चरवाहों ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई।
थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज पवार ने बताया कि शव की पहचान परिजन ने कर ली है। परिजन का डीएनए टेस्ट कराने की भी कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप दीक्षित ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।