राजधानी लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। इस दौरान वो चिल्ला-चिल्लाकर खुद को बचाने की गुहार लगाती रही।
लिफ्ट में फंसने के बाद वह घबरा गई। उसे यह बात मालूम थी कि लिफ्ट में कैमरा है। वह एक बार दरवाजा खोलने की कोशिश करती तो एक बार कैमरे में देखकर बचाने की गुहार लगाती। इसके बाद उसने भगवान से बचाने की गुहार लगाई। उसने हाथ जोड़कर कई बार कहा हे भगवान मुझे बचा लो। बिजली के चले जाने की वजह से वह बच्ची लिफ्ट में फंसी।
नीचे जाकर खुली लिफ्ट
लिफ्ट में फंसी बच्ची का नाम ध्वनि अवस्थी है। उसके पिता का नाम आशीष अवस्थी जो उस अपार्टमेंट के बी-1105 फ्लैट में निवास करते हैं। घटना का दोपहर बजे करीब हुई। बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट में फंस गई। ऑटोमेटिक सिस्टम से 15 मिनट बाद यह बच्ची निकल सकी। मशीन आमतौर पर करीबी फ्लोर में खुल जाती है लेकिन वह नीचे बेसमेंट में जाकर खुली। इस वजह से बच्ची को निकलने में देर लग गई।
छोटे बच्चों को अकेले लिफ्ट में न जाने देंएलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनेश्वर एनक्लेव में अचानक बिजली बाधित होने के कारण एक लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी, जिसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया। उन्होंने योजना के निवासियों से अनुरोध किया है कि 12 साल से छोटे बच्चों को लिफ्ट में सुरक्षा की दृष्टि से अकेले सफर न करने दें। लिफ्ट के मेंटेनेंस का काम अनुभवी फर्म को ही दिया गया है।