*जनपद बाराबंकी* जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 16/17.09.2023 को 01 वारण्टी व अन्य 20 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 39 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।*01.➡थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 03 वांछित शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये जेवरात व नकदी बरामद-*थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.09.2023 को मु0अ0सं0- 303/2023 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शनि पुत्र गुलजार निवासी ग्राम वल्लोपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 2. बवित पुत्र पप्पू निवासी वैती थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली 3. राममिलन पुत्र बैजू निवासी ग्राम कनकहा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को पंजावा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी बिछिया, 02 अदद राखी सफेद धातु, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 अदद नथुनी पीली धातु, 02 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद मांग वेदी पीली धातु व 365/- रूपये नकद बरामद किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ मे ज्ञात हुआ दिनांक 13/14.07.2023 की रात थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम पश्चिम बेलाव गाँव मे पानी की टंकी के पास एवं गाँव के किनारे वाले घर से नकदी व जेवरात तथा पिपरमेन्ट का तेल चोरी किया था । अभियुक्तगण द्वारा कुछ पीपरमेन्ट का तेल बेच दिया गया था।*बरामदगी-*1. 03 जोड़ी पायल सफेद धातु2. 03 जोड़ी बिछिया3. 02 अदद राखी सफेद धातु4. 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु5. 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु6. 02 अदद नथुनी पीली धातु7. 02 अदद चेन पीली धातु8. 01 अदद मांग वेदी पीली धातु 9. 365/- रूपये नकद*02.➡थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 02 वांछित शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये जेवरात व नगदी बरामद-* थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.09.2023 को मु0अ0सं0- 354/2023 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. पृथ्वीपाल पुत्र रामदास 2. सोनू पुत्र श्रीपति निवासीगण गोसिया का पुरवा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गनी का पुरवा गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद झुमकी पीली धातु, 01 अदद झुमकी सफेद धातु, हाफ पेटी, 01अदद पीली धातु ओम, 02 अदद बिछियां, 01 अदद नथुनी सफेद धातु व कुल 1350 /- रूपये नकद बरामद किया गया । अभियुक्तगण मे पूछताछ मे बताया कि दिनांक 15.08.2023 को यह जेवरात व पैसे ग्राम कुंवरपुर व दलसिंहपुर से हमलोगो ने चोरी किये थे, जिसमे से कुछ जेवरात चलते फिरते व्यक्ति को बेच दिये थे ।*बरामदगी-*1. 03 अदद झुमकी पीली धातु2. 01 अदद झुमकी सफेद धातु3. हाफ पेटी, 01अदद पीली धातु ओम,4. 02 अदद बिछिया5. 01 अदद नथुनी सफेद धातु 6. कुल 1350 /- रूपये नकद*03.➡थाना देवा पुलिस द्वारा 01 वांछित शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली बरामद-* थाना देवा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को मु0अ0सं0- 815/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त श्यामलाल यादव पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित एक अदद ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गयी ।*04.➡थाना मसौली पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* थाना मसौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को मु0अ0सं0 258/2023 धारा 376/506 भादवि व 3(2)V एस.सी/एस.टी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सचिन कुमार यादव पुत्र धीरज यादव निवासी ग्राम टेरासानी मजरे देवकलिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । *05.➡थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा दिनांक 17.09.2023 को मु0अ0सं0 325/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी.पी.एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुशील पुत्र बैजनाथ निवासी मो0 मालवीयनगर सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । *06.➡थाना कुर्सी पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-* थाना कुर्सी पुलिस द्वारा दिनांक 17.09.2023 को मु0अ0सं0 160/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. पुनीत कुमार गौतम पुत्र फकीरे लाल गौतम 2. गनेश गुप्ता पुत्र रामचन्दर गुप्ता 3. अरविन्द गुप्ता पुत्र गनेश गुप्ता निवासीगण ग्राम अनवारी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । *07.➡थाना फतेहपुर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 70 ग्राम अवैध मारफीन बरामद-* थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.जाफर उर्फ सूफियान पुत्र अमरीकन बाज निवासी ग्राम रमनगरा मजरे इसरौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 2.राजू पुत्र रामखिलावन निवासी ग्राम बन्नीरोशनपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 17.09.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 70 ग्राम अवैध मारफीन बरामद कर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 568-569/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। *08.➡थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-* थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को अभियुक्त शन्नु पुत्र इस्माइल निवासी कुरैशी वार्ड थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 366/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।*09.➡थाना सफदरगंज पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद नाजायज चाकू बरामद-* थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. सूफियान पुत्र स्व0 मो0 सलीम निवासी ग्राम तुलसीपुर मजरे उधौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 2. अब्दुल हयात पुत्र स्व0 अब्दुल बहाव निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज बाराबंकी को आज दिनांक 17.09.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद अवैध चाकू बरामद कर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 421-422/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। *10.➡थाना कुर्सी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद-* थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सिराज पुत्र उमर निवासी ग्राम बेहटा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को दिनांक 16.09.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 260/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। *11.➡थाना सतरिख पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद-* थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त असलम पुत्र मो0 जाबिद निवासी मो0 मलकियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को दिनांक 16.09.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 371/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। *12.➡थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-* थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को अभियुक्तगण 1.दिनेश पुत्र राजकुमार 2. सुरेश पुत्र राम बालक निवासीगण ग्राम मल्लाहनपुरवा मजरे गोवा मंझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0 462 -463/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।*13.➡थाना रामसनेही घाट पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-* थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.09.2023 को अभियुक्त 1. मंशा राम पुत्र राम नरेश निवासी भेंदुवा ब्रम्ह्ननान थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 378/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *