बाराबंकी–स्वाट/सर्विलांस व थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राधेश्याम हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, सगे भाई सहित 4 हत्याभियुक्त गिरफ्तार, 4 अदद मोबाइल, आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद। दिनांक 22.04.2023 को वादी ओमकार नाथ वर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ग्राम गुंजौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा थाना जहांगीराबाद पर सूचना दी गई कि उनके पिता राधेश्याम व चाचा रामनरेश के मध्य पैतृक जमीन के बटवारे को लेकर माननीय न्यायालय में वाद चल रहा था। मुझे शक है कि इन्हीं रंजिशों को लेकर दिनांक- 11.04.2023 को शाम के समय मेरे पिता राधेश्याम जब सब्जी लेने बाजार गये थे तभी उनकी हत्या मेरे चाचा रामनरेश व उनके पुत्रों ने करके उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को ग्राम चंदौली के निकट कनौजिया गांव के सामने सड़क पर फेंक दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 102/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम बाइस्तवाह 1. रामनरेश पुत्र स्व0 राम सिंह 2. पुष्पेन्द्र कुमार 3. अमन वर्मा पुत्रगण रामनरेश पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। आज दिनांक 04.09.2023 को स्वाट/सर्विलांस व थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. रामनरेश पुत्र रामसिंह निवासी गुजौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी, 2. जमाल खान पुत्र कमाल खान निवासी गुलरिया गार्दा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 3. चाँद पुत्र कल्लू निवासी नबीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4. बब्लू खाँ उर्फ मो0 नबी पुत्र मो0 रफी निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को दामोदरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद सब्बल, 04 अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान धारा 364 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई एवं दो नामजदगी गलत पायी गयी।पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक राधेश्याम व रामनरेश के मध्य पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था तथा मृतक राधेश्याम द्वारा अपनी बुआ की मित्तई, थाना देवा स्थित भूमि का बैनामा भी अपने नाम करा लिया गया था जिससे दोनों के मध्य रंजिश थी। इन्हीं रंजिशों के कारण पूर्व में भी अभियुक्त रामनरेश द्वारा कचहरी से पीछा कर मृतक राधेश्याम को दो बार मारने की कोशिश की गई जिसमें वह असफल रहा। दिनांक 11.04.2023 के शाम को अभियुक्त रामनरेश द्वारा अपने साथियों जमाल खान, चाँद, बब्लू खाँ उर्फ मो0 नबी के साथ पूर्व सुनियोजित तरीके से मृतक राधेश्याम को बाजार से वापस जाते समय पिपरौली मोड़ के पास से कार संख्या- यूपी 32 बीआर 7032 से अपहरण कर लोहे के सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दिया गया एवं सड़क दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से कनौजिया गाँव के पास सड़क पर शव को रखकर कार चढा दिया था। अभियुक्त रामनरेश द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों जमाल खान, चाँद, बब्लू खाँ उर्फ मो0 नबी को मृतक राधेश्याम के पास पूर्वजों से प्राप्त सोने व चांदी के आभूषणों का लालच दिया गया था । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *