बाराबंकी– प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एव जनपद बाराबंकी के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने आज बाराबंकी की रामनगर तहसील से हेतमापुर तटबंध पर पहुंच कर बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध पर अस्थायी शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनसे बाढ़ की समस्याओं के सम्बंध में बातचीत भी की। उनके साथ माननीय राज्य मंत्री खाद्य एव रसद श्री सतीश चंद्र शर्मा भी थे। इस अवसर पर उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में किए जा कहे बचाव एवं राहत कार्यों की भी समीक्षा की। माननीय मंत्री ने जब एक अस्थायी शिविर में निवास कर रही महिला से पूछा कि कोई समस्या तो नहीं, तो बताया कि राहत मिल रही है लेकिन अगर इस क्षेत्र में एक पुल बन जाता तो अच्छा रहता। वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस बात का समर्थन किया। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह इस सम्बंध में समुचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें भेजा है और वह वापस जाकर उन्हें यहां की स्थित से अवगत कराएंगे। इस बीत हेतमापुर बांध की सड़क को पक्का करने के प्रस्ताव के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए। यहां पर उन्होंने बाढ़ से बचाव के कार्यों के एक डिस्पले मैप का भी निरीक्षण किया। ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने उन्हें इस क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। ज़िलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ के कारण जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नियमानुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन एवं जो स्कूल गिर गया है उसका किसी उचित स्थान पर पुनर्निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेतमापुर में जहां पर बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं, वहां पर रात्रि प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है तथा प्रतिदिन अन्य आवश्यक सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके बाद माननीय लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ग्राम पंडित पुरुवा में आयोजित एक कार्यक्रम में 14 ग्रामीणों को, जिनके पक्के मकान बाढ़ में पूर्णतया नष्ट अथवा क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनको प्रति ग्रामीण 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता का चेक एवं बाढ़ राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि जो पुल वांछित है, जिसकी मांग की जा रही है, ग्रामीणों की इस मांग को को भी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को समय पर राहत सामग्री और मुआवज़ा दिया जा रहा है। नियमानुसार यह जारी भी रहेगा और ग्रामीण जन को राहत उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास एवं हर सम्भव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में इस क्षेत्र में बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर ज़िलाधिकारी अरुण सिंह, उप ज़िलाधिकारी, रामनगर अनुराग सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *