उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को बलिया पहुंचे। बलिया बलिदान दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित अखिलेश यादव के बयान पर नाराजगी जाहिर की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अपनी नीतियों से भटक गई है। आने वाले चुनाव में सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी असली समाजवादी नहीं है।

आरोप लगाया कि सपा में गुंडे और माफिया को तरजीह देने वाले लोग हैं। आगे कहा कि सपा नीतियों से भटक कर डीरेल्ड हो गई है। यूपी की जनता ने सपा को हाशिए पर धकेल दिया है। दावा किया कि प्रदेश के लोग अब कभी भी सपा को स्वीकार नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि भाजपा की विचारधारा के लोगों और उनके मातृसंगठन (आरएसएस) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। उसी को छिपाने के लिए अब घर-घर झंडा लगाने का काम कर रहे हैं।  कहा था कि केंद्र की सरकार में आने के बाद बीजेपी नए तरीके का भारत छोड़ो आंदोलन चला रही है। 

बलिया बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी दिलाने में अहिंसा और क्रांति दोनों की अहम भूमिका है। नौ से 19 अगस्त के बीच बलिया जिले के कोने-कोने में आजादी के मतवालों ने सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि स्वघोषित सरकार भी बना डाली। इसकी गूंज लंदन तक पहुंच गई थी। बलिया का मतलब है स्वाभिमानी, सम्मान से जीने वाले लोग, ये भृगु बाबा और पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की धरती है। बलिया की धरा से निकली आवाज पूरे भारत वर्ष में जाएगी। स्वतंत्रता व अमर सेनानियों के सपने को पूरा करने के लिए हमें पीएम की अगुवाई में मुहिम चलानी चाहिए, उसकी शुरुआत बलिया की धरती से हो।

बलिया बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी दिलाने में अहिंसा और क्रांति दोनों की अहम भूमिका है। नौ से 19 अगस्त के बीच बलिया जिले के कोने-कोने में आजादी के मतवालों ने सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि स्वघोषित सरकार भी बना डाली। इसकी गूंज लंदन तक पहुंच गई थी। बलिया का मतलब है स्वाभिमानी, सम्मान से जीने वाले लोग, ये भृगु बाबा और पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की धरती है। बलिया की धरा से निकली आवाज पूरे भारत वर्ष में जाएगी। स्वतंत्रता व अमर सेनानियों के सपने को पूरा करने के लिए हमें पीएम की अगुवाई में मुहिम चलानी चाहिए, उसकी शुरुआत बलिया की धरती से हो।

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि बलिया साधारण धरती नहीं है। अंग्रेजों को यहां के क्रांतिकारियों के आगे झुकना पड़ा। इससे पहले डिप्टी सीएम, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य अतिथियों ने सेनानी राजकुमार ‘बाघ‘ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। जिले के एकमात्र जीवित सेनानी रामविचार पांडेय को चार पहिया वाहन और 75 सेनानी परिजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *