पारिवारिक विधवा भाभी से शादी और खेत भाभी के नाम किए जाने के दबाव से परेशान युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर एक जान दे दी। खुदकुशी करने से पहले युवक ने होने वाली पत्नी (मंगेतर) को मोबाइल पर कॉल कर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतरौली थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी पंकज (23) मुंबई में मजदूरी करता था। बीते 14 अगस्त को गांव में ही रहने वाली पारिवारिक रिश्ते में भाभी का भाई उसे मुंबई से बुलाकर लाया था। दरअसल, पारिवारिक भाभी विधवा है और बीते दिनों सात माह की गर्भवती होने की जानकारी पर जब परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो उसने पंकज पर गंभीर आरोप लगा दिए। महिला ने परिजनों को बताया कि एक साल से पंकज से संबंध थे और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई।
15 अगस्त को पंकज के परिजनों और महिला व उसके भाई के बीच बातचीत हुई। इस दौरान महिला ने शादी न करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी, तो पंकज और उसके परिजन कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हो गए। गुरुवार को कोर्ट मैरिज होनी थी, लेकिन पंकज का बड़ा भाई खुशीराम मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। इस पर 21 अगस्त को कोर्ट मैरिज की बात तय हुई। उधर, दूसरी ओर बुधवार को महिला ने पंकज से अपने हिस्से का खेत भी उसी के नाम करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसको लेकर पंकज और तनाव में आ गया। लगभग नौ माह पहले पंकज की सगाई पड़ोसी गांव की एक युवती से हो चुकी थी।
गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे पंकज ने उक्त युवती को कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी देने के बाद खुदकुशी करने की बात कही। इस पर युवती ने पंकज के परिजनों को फोन पर पूरी बात बताई। परिजन फौरन ही उसकी तलाश में लग गए। कुछ देर बाद पंकज का शव गांव के पश्चिम की ओर एक खेत में लगे सिरसा के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला।
घटना की जानकारी पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई खुशीराम ने पारिवारिक भाभी और उसके भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।