बागपत जनपद में अमीनगर सराय के बसौद गांव में बुखार का कहर लगातार बढ़ रहा है। गांव में एक सप्ताह में महिला व बच्चों समेत सात की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि बुखार आने पर प्लेटलेट्स कम होने लगती है और उसके बाद मरीज की मौत हो रही है। उधर, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच कराई जा रही है।
बसौद गांव में एक सप्ताह में हबीबा (9), शादाब (14), वचन (46), मीना (44), जियान (1), भगवानदास गुर्जर (85) और अय्यूब ठेकेदार (75) की बुखार से मौत हो चुकी है। ग्रामीणों अब्दुल कादिर और परवेज अहमद का कहना है कि जिस तरह से बीमारी के कारण गांव में लगातार मौत हो रही हैं, उससे गांव में दहशत बन गई है। उनके अनुसार गांव में काफी लोग बीमारियों की चपेट में आ गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे गांव में बीमारी फैल रही है। गांव में सफाई कराने की मांग की जा चुकी है, मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव में नियमित कैंप लगाकर लोगों की जांच कराई जा रही है। गांव में दो व्यक्तियों के अलावा यहां आए हुए कैराना के एक बच्चे की मौत हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की टीबी की बीमारी और दूसरे की हृदयाघात से मौत होने का मामला सामने आया है। अन्य जिनकी मौत हुई है, उनकी जांच कराने की बात कही जा रही है।