बाराबंकी**”Operation Conviction” के तहत हत्या के 05 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 36,500-36,500/- रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित-* पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Operation Conviction” के तहत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी। जिससे *थाना दरियाबाद पर हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2016 धारा 147/148/149/302/504/34 भादवि व 3/5 विस्फोट पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रमेश पुत्र रामपाल 2. दिनेश पुत्र रामपाल 3. राकेश पुत्र रामपाल 4. राजू पुत्र रामपाल 5. मुकेश पुत्र रामपाल निवासीगण सैदखानपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्या0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्या0(एन0डी0पी0एस0)कोर्ट नं0-10 बाराबंकी द्वारा दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व 36,500-36,500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।* उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।**संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12.01.2016 को वादी दुखहरन पुत्र स्व0 रामसमुझ निवासी सैदखानपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ने अभियुक्तगण के विरुद्ध अपने पिता के ऊपर फायर कर व बम से हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 02/2016 धारा 147/148/149/302/504/34 भादवि व 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. रमेश पुत्र रामपाल 2. दिनेश पुत्र रामपाल 3. राकेश पुत्र रामपाल 4. राजू पुत्र रामपाल 5. मुकेश पुत्र रामपाल निवासीगण सैदखानपुर थाना दरियाबाद बाराबंकी पंजीकृत कराया। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए, विवेचना के उपरान्त अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया । *पुलिस/अभियोजन टीम-*1 अरविन्द राजपूत ए0डी0जी0सी0 एन0डी0पी0एस0 कोर्ट-10 जनपद बाराबंकी2-निरीक्षक अरूण कुमार सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी 3-उ0नि0 रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी 4-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी 5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 सपना मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी6- का0 नीरज कनौजिया, का0 आदर्श मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी7-का0 सुखदीप, का0 आकाश कुमार दरियाबाद पैरोकार जनपद बाराबंकी8- हे0का0 सुनील कुमार कोर्ट मोहर्रिर एनडीपीएस कोर्ट न0-10 बाराबंकी