ज्ञानवापी में सर्वे के पांचवें दिन सोमवार को हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने दावा किया कि गुंबदों की जांच में दो सीढ़ियां और दो कलश मिले हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम हर स्थान व बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। सैटेलाइट की मदद ली जा रही है।
सावन व श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार को ज्ञानवापी का सर्वे सुबह सवा ग्यारह बजे शुरू हो सका। कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंची और सर्वे को आगे बढ़ाया।
तीनों गुंबदों के ऊपरी, भीतरी और बाहरी हिस्से की जांच की गई। तहखाने के साथ ही पश्चिमी दीवार व परिसर के दूसरे हिस्सों में मशीन लगाकर जांच हुई। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि टीम का ध्यान अभी गुंबद की जांच पर है। सीढ़ियां और कलश मिलने के बाद गुंबद की थ्रीडी इमेजिंग और मैपिंग की जा रही है।
डिजिटल नक्शे में फोटोग्राफ को शामिल किया जा रहा है। इससे पहले टीम ने पश्चिमी दीवार पर बने निशान, रंगाई-पुताई में इस्तेमाल सामग्री, ईंट, पत्थर के टुकड़े, राख व ईंटों की जुड़ाई में इस्तेमाल सामग्री नमूने साक्ष्य जुटाए हैं। मिट्टी के नमूने भी लिए गए हैं। इसके जरिये भवन निर्माण की अवधि, उम्र आदि की जानकारी हासिल की जाएगी।