देर रात रामपुर के केमरी रोड पर कावंड़ियों को पत्थर लग गया। इसके बाद कावंड़ियों ने हंगामा कर दिया। देखते ही देखते सड़क जाम हो गई और आवागमन का रास्ता भी बंद हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों थानों की पुलिस फोर्स मय दलबल के पहुंच गई। इसके बाद समझा-बुझाकर कावंडियों के जत्थे को आगे बढ़ा दिया गया। 

बताया जा रहा है कि ईट फैक्ट्ररी में काम करने वाली एक महिला का बच्चा रास्ते में निकल रहे कुत्ते को हटाने के लिए पत्थर मारा था, लेकिन किसी तरह वह कावंड़ियों को लग गया। देर रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास केमरी रोड स्थित ईट फैक्ट्ररी के अंदर काम करने वाली एक महिला का बच्चा गेट के अंदर खड़ा था।

इस दौरान यहां से एक कुत्ता निकल रहा था। जिसको उस बच्चे ने पत्थर से भगाने की कोशिश की। इस बीच अचानक फैक्ट्ररी के पास से ही गुजर रहे कावंड़ियों के जत्थे को वह पत्थर जा लगा। इससे कावंड़िये आक्रोशित हो गए और ईट फैक्ट्ररी के गेट के बाहर हंगामा करने लगे।

कावंड़ियों के हंगामा करने के दौरान सड़क पर जाम लग गया। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। इससे काफी दूर तक जाम लग गया था। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिस पर मौके पर कोतवाली, सिविल लाइन और गंज पुलिस मय दलबल के पहुंच गयी।

इस दौरान कावंड़ियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। इसके बाद पूरा मामला समझाया गया, जिसके बाद उनको समझा बुझाकर जत्थे को आगे बढ़वा दिया गया। इस बीच करीब 15 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे।

जिनको बाद में पुलिस ने धीरे-धीरे निकलवाया। इधर, सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को गलती से पत्थर लग गया था। जिसकी वजह से हंगामा हो गया था। मामले को शांत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *