बॉलीवुड में कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सुर्खियों में आई नरगिस फाखरी अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी के चलते चर्चा में रहती हैं। उदय चोपड़ा संग अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट बटोरने वाली नरगिस फाखरी अब जल्द ही रुपहले पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘रॉकस्टार’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली नरगिस फाखरी बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ‘टटलूबाज’ के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा किया है। चलिए जानते हैं नरगिस के साथ कौन आएगा नजर और कब शुरू होगी सीरीज की शूटिंग…
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ‘टटलूबाज’ नाम की वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज में नरगिस फाखरी के साथ टीवी के मशहूर अभिनेता, ‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में नरगिस फाखरी और धीरज धूपर के साथ अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल भी काम करती दिखाई देंगी। वेब सीरीज की कहानी वाराणसी के एक ठग कलाकार की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो साजिश और रहस्य का जाल बुनता है।
हाल ही में नरगिस फाखरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ पता लग रहा है कि वह वाराणसी में टटलूबाज की शूटिंग के लिए जा रही हैं। नरगिस ने तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘कौन जानता था कि सीमाएं लांघना इतना मजेदार हो सकता है। बनारस में ओटीटी सीरीज की शूटिंग।’ टटलूबाज का निर्माण नाईन पीएम फिल्म्स द्वारा किया गया है।
ओटीटी की दुनिया में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए नरगिस फाखरी काफी उत्सुक हैं। नरगिस ने कहा, ‘ओटीटी लगातार विकसित हो रहा है और इसके मनमोहक कंटेंट ने मुझे इसकी दुनिया में कदम रखने के लिए मजबूर किया है। पहले फिल्मों में काम करने के बाद, एक सीरीज में काम करने का मौका मिलना मेरे लिए एक नया और उत्साहजनक अनुभव था।’ टटलूबाज का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर होगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से प्रोजेक्ट की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
नरगिस फाखरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म ‘तोरबाज’ में देखा गया था। इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में थीं। उनके साथ इसमें संजय दत्त और राहुल देव जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसके साथ ही उन्हें तेलुगु फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में भी देखा गया था। वहीं अगर धीरज धूपर की बात करें तो वह आखिरी बार कलर्स टीवी के शो ‘शेरगिल शेरगिल’ में देखा गया था।