बाराबंकी– जिला महिला चिकित्सालय में आज धूम्रपान करने वालो के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। कोटपा अधिनियम 2003 के तहत उल्लंघन करने वाले 18 लोगों से टीम द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। शांतिबिहार निवासी आशुतोष से बीस रूपया, रूस्तमपुरवा निवासी मुकेश से पचास, जागेश्वर से दस, फखरूद्दीन से पचास, संजीत मिश्रा से तीस रूपया, रामतेज से तीस, अशोक से बीस, पप्पू से बीस, फखरूद्दीन पलटा से बीस, निर्मल से बीस, सुनील कुमार से बीस, तबस्सुम से दस, शौकीर से बीस, दीपराज से दस, दीनदयाल से दस, राज से दस, लवकुश वर्मा से पचास व रोहित मिश्रा से पचास रूपया बतौर जुर्माना वसूला गया। सीएमएस डाॅ.प्रदीप कुमार ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता व साफ सफाई बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोई भी व्यक्ति चिकित्सालय में धूम्रपान का सेवन न करें। सीएमएस ने चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्थाओं में आमजन से सहयोग की अपील की है। इस मौके पर फार्मासिस्ट सुशील वर्मा, मुकेश वर्मा, सुपर वाइजर वीरेन्द्र मौर्य, सायकोलाॅजिस्ट संजय कुमार, सोशल वर्कर राकेश कुमार व तेज प्रकाश एवं पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।