सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिए Sensitization Workshop का आयोजन डी०आर०डी०ए० स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बाराबंकी के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत को एक विकसित राष्ट्र एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की मुख्यमंत्री की संकल्पना को पूर्ण किये जाने हेतु भारत सरकार के कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार के अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है जैसे Annual Survey of Industries (ASI), Annual Survey of unincorporated Enterprises (ASUSE) Periodic Labour Force Survey (PLFS). National Sample Survey (NSS) Index of Industrial Production (IIP) आम जनमानस एवं अन्य विभिन्न सार्वजनिक / निजी संस्थाओं को सर्वेक्षण के बारे में जानकारी कराने हेतु Sensitization Workshop का आयोजन किया गया है। NSO के अधिकारियों शिवानी सक्सेना एवं रावेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा Workshop में प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षणों पर विस्तृत रूप से व्याख्या की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न सर्वेक्षण के महत्व को समझाया गया। सभी सार्वजनिक / निजी संस्थाओं को यह विश्वास दिलाया गया कि उनके द्वारा जो भी जानकारी सर्वेक्षणकर्ता को उपलब्ध करायी जाती है वह पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है तथा उनका उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए भारत सरकार / प्रदेश सरकार की नीतियां बनाने में किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा समस्त सार्वजनिक निजी संस्थाओं / विभिन्न क्षेत्रीय अधिकारियों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये जिससे सर्वेक्षणकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं वास्तविक आंकड़े भारत सरकार / प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जा सके तथा मा० मुख्यमंत्री जी की प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार उपायुक्त स्वतः रोजगार एन०एस०एस०ओ० के अधिकारी उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या) के प्रतिनिधि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, समिति के समस्त सदस्य, उद्योग बन्धु / उद्योगों के प्रबन्धक एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *